Friday, 3 October 2014

भारत में गन्दगी सभी तरफ एक समान
,इसी लिए मेरा भारत महान
पान गुटखा  खाकर थूकना ,हमारा अधिकार ,
रेलवे लाइन में शौच जाने में नही पा सकता, कोई हमसे पार
घर का कचरा साफ ,गली ,चौराहे को गन्दा करना
 है ये हमारा जन्म सिध्द  अधिकार
स्वानुशासन  व् स्वप्रवित्ती  से ही होगा बेड़ापार
आओ भैय्या करे सफाई,तभी होगा देश का कल्याण
और हम ही नही ,पूरा विश्व कहेगा
महान है रे  महान,तेरा भारत देश  महान।।
* devendra kumar sharma *

एक दिन के 25 ,50 कदम के रस्म अदायगी सफाई से कुछ भी नही होगा पुरे भारत के लोग स्व- अनुशासन  ,और स्व इच्छा से काम करे ,तब भारत घर व् बाहर साफ हो पायेगा। इसके लिए कड़े परिश्रम  
की आवश्यकता है तभी जागरूकता आ पायेगी। 








No comments:

Post a Comment